पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका देते हुए पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी के हेड जका अशरफ ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लाहौर में एक प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद अशरफ ने अपना इस्तीफा सार्वजनिक कर दिया.
पिछले साल जून में नजम सेठी के पीसीबी प्रमुख के पद से हटने के बाद, अशरफ ने इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, जका अशरफ के कार्यकाल के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट ने कुछ भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं की और पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के लीग दौर से बाहर हो गई थी और एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी.
बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद भी पाकिस्तान का खराब दौर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती 4 मुकाबलों में भी पाक टीम को सिर्फ हार ही मिली है. वहीं बाबर आजम के कप्तान हटने के बाद से टीम का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब हो गया है.