जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में अनोखा कमाल देखने को मिला है. यहां जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे गैरी बैलेंस ने शतक जड़कर खुद को खास लिस्ट में शामिल कर लिया.
उन्होंने जैसे ही इस मैच में शतक पूरा किया, वैसे ही वह दो देश के लिए टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 231 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
बैलेंस जिम्बाब्वे से पहले इंग्लैंड के लिए भी शतक जड़ चुके हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ केप्लर वेसेल्स के नाम था, जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक जड़ चुके हैं.