जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, विलियम्स ने बांग्लादेश के साथ सीरिज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद यह फैसला लिया.
हालांकि, वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए 81 टी20 मैच खेले. जिसमे उन्होंने 23.49 की औसत से 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1691 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 48 विकेट भी चटकाए.
इसे लेकर जिम्बाब्वे के ऑफिसर ने कहा, "उन्होंने (विलियम्स) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और खेल के बाद अपने टीम के साथियों को अपने फैसले के बारे में सूचित किया."
IPL 2024: KKR के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह को लगा झटका, इस गलती के लिए लगाया गया जुर्माना
बता दें कि 37 साल के विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए टी20 क्रिकेट के अलावा अब तक 14 टेस्ट और 156 वनडे मुकाबले भी खेले हैं. जिसमे उन्होंने वनडे में 8 सेंचुरी की मदद से 4986 रन बनाए है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में 4 शतकों की बदौलत 1034 रन बनाए हैं. विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए टी20 क्रिकेट में सिकंदर रज़ा (1947) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं.