जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह एक भारतीय बुकमेकर के जाल में बुरी तरह से फंस गए थे और उनको मैच फिक्स करने के लिए फोर्स किया गया.
टेलर ने लिखे चार पेज लंबे पोस्ट में बताया कि एक इंडियन बिजनेसमैन ने उनको स्पॉन्सरशिप के उद्देश्य से भारत आना का न्योता दिया था. टेलर को इस यात्रा के लिए बिजनेसमैन की तरफ से 15,000 डॉलर की मोटी रकम भी दी गई. टेलर ने लिखा कि यह उनको एक जाल की तरह लगा, पर पैसों की जरूरत को देखते हुए उन्होंने इसको स्वीकार कर दिया क्योंकि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने उस समय पर अपने खिलाड़ियों को पिछले छह महीने से एक पैसा नहीं दिया था.
टेलर ने आगे बताया कि भारत की यात्रा करने पर बिजनेसमैन के एक ग्रुप ने उनको आलीशान डिनर कराया. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान के अनुसार डिनर के बाद कोकेन लेते हुए उनकी फिल्म बनाने के मुद्दे पर उनकी बिजनेसमैन के साथ लड़ाई हुई. जिसके बाद अगली सुबह पूर्व क्रिकेटर को उन लोगों ने ब्लैकमेल किया और इंटरनेशनल मैच फिक्स करने को कहा.
टेलर के लिखे पोस्ट के अनुसार वह काफी दबाव में थे और अपनी जान से हाथ धोने के डर से उन्होंने इसको लेकर हामी भर दी, ताकि वह अपने घर वापस जा सकें. अपने फैमिली और दोस्तों से बातचीत करने के बाद टेलर ने इस पूरे मामले की जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को दी और उनका सहयोग किया. पूर्व कप्तान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड किया जाएगा.