जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने दो क्रिकेटरों वेस्ली मधेवेरे (Wesley Madhevere) और ब्रेंडन मावुटा (Brandon Mavuta) पर चार महीने का बैन लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों ने अवैध ड्रग का इस्तेमाल किया था और ये दोनों खिलाड़ी डोप टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे.
इस पर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कड़ा फैसला लेते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को 4 महीने के बैन के साथ-साथ तीन महीनों तक सैलरी का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया है, जो जनवरी 2024 से लागू हो जाएगा.
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी शेयर की. बोर्ड ने बताया, ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड प्रतिबंधित ड्रग के इस्तेमाल पर जीरो टोलरेंस नीति का पालन करती है. इस मामले में जांच कर रही समिति ने माना कि नशीली दवाओं का सवेन एक गंभीर अपराध है और दोनों खिलाड़ियों ने इसका इस्तेमाल कर बोर्ड को बदनाम किया है.’
बता दें कि वेस्ली मधेवेरे जिम्बाब्वे के लिए कुल 98 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20I मैच शामिल है. जबकि ब्रेंडन मावुटा जिम्बाब्वे के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20I इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
U19 World Cup: मुशीर खान की सेंचुरी के दम पर भारत की लगातार दूसरी जीत, आयरलैंड को 201 रनों से रौंदा