पुर्तगाल (Portugal) के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब (Al Nassr Football Club) को ज्वाइन कर लिया है. इसकी खबर पहले से थी लेकिन अब क्लब ने आधिकारिक जानकारी देते हुए इसकी पुष्टि कर दी है. Al Nassr ने आधिकारिक जानकारी देते हुए पोस्ट किया- यह एक ऐसी डील है, जो ना सिर्फ हमारे क्लब बल्कि हमारे देश, आने वाली पीढ़ियों, लड़के और लड़कियों को खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करेगा. रोनाल्डो आपके नए घर में आपका स्वागत है.
ये भी देखें: ऋषभ पंत के लिए रोडवेज बस ड्राइवर बना मसीहा, कार जलने से पहले निकाला
रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नए क्लब के साथ 2025 तक के लिए डील की है. रोनाल्डो को एक साल के 200 मिलियन यूरो में साइन किया है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत निकालें तो एक साल का रोनाल्डो को 17 अरब रूपये से अधिक मिलेंगे. यानी 1700 करोड़ (Cristiano Ronaldo Income Yearly) रूपये, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ इनकम होगी.
ये भी देखें: अपने ही घर में हारते-हारते बचा पाकिस्तान, खराब रोशनी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ रहा पहला टेस्ट
रोनाल्डो और क्लब के बीच 3 साल की डील हुई है, यानी 2025 तक रोनाल्डो सऊदी अरब के इस क्लब से खेलेंगे। 3 सालों की इनकम की बात करें तो रोनाल्डो यहां से 5 हजार करोड़ रूपये से अधिक लेंगे। जैसा आप जानते हो कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जुवेंटस को छोड़कर अपने पूर्व क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड का दामन थामा था, लेकिन कुछ समय पहले रोनाल्डो ने विवादों के बाद इस क्लब का साथ छोड़ दिया था।