भारत की नीतू गंगा ने कमाल कर दिया. हरियाणा की 21 वर्षीय मुक्केबाज ने राष्ट्रमंडल खेलों में न्यूनतम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. 2 बार की विश्व युवा चैंपियन ने बर्मिंघम में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनका स्वर्ण पदक यह बताता है कि अगर आपमें जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
फाइनल में नीतू शुरुआत से ही हावी रही और इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान भारतीय मुक्केबाज के सामने टिक नहीं पाई. न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से 5-0 के स्कोर के साथ नीतू को विजेता घोषित किया, और इस तरह भारत को इस सीजन का पहला बॉक्सिंग गोल्ड मिला.