भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा. भारत के एल्धोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक हासिल करके इतिहास रच दिया.
पॉल ने अपने करियर में पहली बार 17 मीटर का निशान पार किया और 17.03 के उनके बेस्ट छलांग ने उन्हें स्वर्ण दिलाया. विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पॉल की सर्वश्रेष्ठ छलांग 16.79 मीटर थी.
CWG 2022 : बॉक्सिंग में आया दूसरा पदक, अमित पंघाल ने गोल्ड पर किया कब्जा
पॉल के राज्य के साथी अब्दुल्ला अबूबकर ने दूसरे स्थान पर रहने के साथ रजत पदक जीता. अबूबकर ने 17.02 मीटर की छलांग लगाई. भारत की झोली में तीनों पदक आ सकते थे. लेकिन प्रवीण चित्रवेल सिर्फ 0.03 मीटर से कांस्य पदक से चूक गए. वह बरमूडा के पेरिंचिफ से पीछे चौथे स्थान पर रहे.
फिर भी, यह भारतीय एथेलेटिक्स के लिए एक बहुत बड़ा क्षण था. इससे पहले 2014 में ट्रिपल जंप में अरपिंदर सिंह ने ग्लासगो में कांस्य पदक जीता था.