पिछली बार के सिल्वर मेडल को गोल्ड में तब्दील करने के इरादे से आज कोर्ट में उतरी पीवी सिंधु को सफलता मिल गई है. कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ महिला एकल के फाइनल मुकाबले को सिंधु ने तीसरे सेट तक जाने नहीं दिया. सिंधु ने कनाडा की अपनी समकक्ष को 21-15, 21-13 से हराया.
ये इस इवेंट में उनका पहला गोल्ड मेडल है. अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में चल रही सिंधु शुरुआत में थोड़ी नर्वस दिखाईं दी लेकिन थोड़े समय बाद ही उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ बना ली और फिर मिशेल को वापसी का मौका नहीं दिया.
बता दें कि सिंधु ने ग्लासगो में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ 2014 में ब्रोंज और गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ 2018 में रजत जीता था. बता दें कि मिशेल ने 2014 में गोल्ड जीता था और सिंधु के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में उन्हें हराया था.