भारतीय बैडमिंटन के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा. दिन का आगाज सिंधु ने महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतकर किया तो उसके बाद लक्ष्य ने पुरुष एकल में भी सोना जीत भारत का सिर गर्व से उंचा कर दिया. लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे योंग एनजी को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.
विश्व के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले 22 वर्षीय मलेशियाई खिलाड़ी ने अच्छी शुरुआत की और विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी सेन को शुरुआती गेम में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता ने अगले दौर में शानदार वापसी की. उन्होंने अंतिम 16 में से 15 अंक जीतकर दूसरा गेम 21-9 से अपने नाम कर लिया.
भारतीय युवा खिलाड़ी ने निर्णायक गेम में अपना संयम बनाए रखा और त्ज़े योंग को 21-16 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता. बता दें कि योंग के खिलाफ ये उनकी तीसरी जीत थी.