महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. निकहत ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और मैच को 5-0 से अपने नाम किया.
चौथे टी-20 में पंत-अर्शदीप बने वेस्टइंडीज के लिए काल, टीम इंडिया ने ली सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन शुरुआत से ही लय में नजर आईं और उन्होंने विपक्षी बॉक्सर को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. बता दें कि यह निकहत का कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल भी है. बॉक्सिंग से एक ही दिन में यह भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक आया है. इससे पहले अमित पंघाल और नीतू ने भी गोल्डन पंच लगाया.