पुरुष युगल स्पर्धा में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंग्लैंड के प्रतिद्वंदी जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. ये स्वर्ण पदक इस सीजन बैडमिंटन से मिला छठा पदक है. भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ में बैडमिंटन के पुरुष युगल में स्वर्ण जीता है.
CWG 2022 : सिंधु के बाद लक्ष्य ने जीता गोल्ड, फाइनल मुकाबले में मलेशिया के त्ज़े योंग को दी मात
सात्विक और चिराग शुरुआत से ही मैच में हावी रहे और दोनों ने इंग्लिश जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी के पहला गेम 21-15 से आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन चिराग और सात्विक ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार वापसी की और दूसरा सेट 21-13 से जीतकर गोल्ड अपने नाम कर लिया.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही पीवी सिंधु ने महिला एकल में और लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.