भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद पदक जीतकर बर्मिंघम में भारत का नाम बढ़ाया है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया. जितनी ख़ास ये जीत रही उतना ही ख़ास इसका जश्न. कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने डांस कर एतिहासिक पल का जश्न मनाया.
उनके डांस का वीडियो ट्विटर पर बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक विवादित फैसले की वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.