कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. 21 साल के संकेत महादेव ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. संकेत ने 55 किलोग्राम की कैटेगरी में यह मेडल अपने नाम किया है.
संकेत ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 107 किलोग्राम भार उठाया, तो दूसरे में 111 और आखिरी प्रयास में 113 किलोग्राम का वजन उठाने में सफल रहे. इसके बाद संकेत ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 135 किलोग्राम का भार उठाते हुए अपने मेडल पक्का कर लिया.
हालांकि, संकेत दूसरे और तीसरे प्रयास में इस प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके. दूसरे प्रयास के दौरान संकेत का हाथ भी मुड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और देश को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला मेडल दिलाया.
बता दें कि संकेत के पिता महाराष्ट्र में एक पान की दुकान चलाते हैं और बर्मिघम में भारत का नाम रोशन करने वाला यह खिलाड़ी उनकी मदद करता है. संकेत का कहना था कि वह गोल्ड मेडल जीतकर अपने पिता को आराम करते देखना चाहते हैं, जिन्होंने उनकी कामयाबी के लिए दिन-रात मेहनत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई भी दी है.