श्रीलंका को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. श्रीलंका की हार के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस मेगा इवेंट से बाहर हो गई है. श्रीलंका से मिले 142 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल किया.
टीम को कप्तान बटलर और हेल्स ने धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 75 रन महज 7.2 ओवर में कूटे. बटलर 28 तो हेल्स 47 रन बनाकर आउट हुए. दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम ने गुच्छे में अपने चार विकेट गंवा दिए. हालांकि, बेन स्टोक्स एक छोर पर खड़े रहे और 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर लौटे.
इससे पहले श्रीलंका को पाथुम निशांका और कुशल मेंडिस ने दमदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. मेंडिस के आउट होने के बाद भी निशांका ने एक छोर से लगातार आक्रामक शॉट्स लगाए औ 45 गेंदों में 67 रनों की धांसू पारी खेली. हालांकि, निशांका के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जिसके चलते टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी.