दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. वॉर्नर के डिप्टी के तौर पर टीम ने अक्षर पटेल को चुना है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
IND vs AUS: सचिन की बराबरी कर सकते हैं विराट कोहली, टूट सकता है रोहित का रिकॉर्ड
वॉर्नर के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और वह इससे पहले कई साल सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई कर चुके हैं. पिछले दो सीजन से टीम की बागडोर संभाल रहे ऋषभ पंत इस पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. पंत जनवरी में कार दुर्घटना का शिकार हुए थे और अभी उनको रिकवर होने में काफी समय लगेगा.दिल्ली को पहले मैच में एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है