मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेगी. दरअसल, नई संसद भवन के उद्घाटन के वाले दिन जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की थी.
ये भी देखें । क्या प्लेइंग XI में शामिल होने के लिए आपको कुछ साबित करने की जरूरत है? अश्विन ने दिया जवाब
बीते दिनों खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर पहलवानों ने अपने ऊपर दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की थी. रेसलर्स की मांग पर खेल मंत्री ने भी सहमति जताई थी. बता दें कि पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है और वो गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.