Divya Kakran: यौन शोषण के आरोपों में चौतरफा घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के सपोर्ट (Support) में एक अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान (Divya kakran) का बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें: WFI Controversy: वृंदा करात को खिलाड़ियों ने मंच पर आने नहीं दिया, कहा- हमें किसी नेता की जरूरत नहीं
मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की काकरान का कहना है कि बृजभूषण सिंह पर लगाए गए आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा पिछले दस साल से वह खुद पहलवानों क कैंप का हिस्सा है, कभी भी किसी के साथ बदसलूकी नहीं की गई.