IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 28 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड की तरफ से मिले 231 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय दूसरी पारी में 202 रनों पर सिमट गई और इसके साथ ही भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 0 से पिछड़ गया.
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरी पारी में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. उनके अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में 196 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जिस तरह का खेल दिखाया, उसने भारतीय फैंस को काफी निराश किया. 231 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया की तरफ से ओपनर से लेकर मिडिल ओवर तक के बल्लेबाजों ने अपने विकेट बड़ी आसानी से गंवा दिए. शुभमन गिल का डक आउट और रविंद्र जडेजा का रनआउट इस पारी में काफी निराश करने वाला रहा. वहीं अहम मौके पर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और केएस भरत का सस्ते में निपटना टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बना.
AUS VS WI: वेस्टइंडीज ने तोड़ा गाबा का घमंड, शमर जोसेफ ने गेंद से ढाया कहर