इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब वो समर सीजन के बाकी मैचों के साथ ही एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. आयरलैंड के अंगेस्ट एकमात्र टेस्ट के लिए टीम की अनाउंसमेंट के दौरान ECB ने जोफ्रा आर्चर की इंजरी पर अपडेट दिया. बोर्ड ने साफ किया कि हाल के स्कैन से पता चला है कि आर्चर की दाहिनी कोहनी में दोबारा से स्ट्रेस फ्रैक्चर पाया गया है.
IPL 2023: SRH की प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं दिख रहे उमरान मलिक? कोच लारा ने बताई वजह
ECB के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि ये समय जोफ्रा आर्चर को निराश और परेशान करने वाला रहा है. रॉब बोले कि हम जोफ्रा के जल्द रिकवर होने की कामना करते हैं, मुझे यकीन है कि हम जोफ्रा को इंग्लैंड के लिए दोबारा शानदार वापसी करते हुए देखेंगे, फिर चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो.
मिली जानकारी के मुताबिक आर्चर फिलहाल इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमों की देखरेख में हैं. वो बोले कि उनका ध्यान आर्चर की कंप्लीट फिटनेस पर उनकी वापसी सुनिश्चित करने पर है.