टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने भले ही क्रिकेट से संयास ले लिया हो, लेकिन उनका जलवा भारत से लेकर लंदन तक आज भी कायम है. भरोसा नहीं होता, तो ये वीडियो देख लीजिए. लंदन (London) की सड़कों पर धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. धोनी का सड़क पर चलना ही मुश्किल हो गया. धोनी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सुरक्षाकर्मियों को हुई मुश्किल
भारत के पूर्व कप्तान के बाहर निकलते ही लंदन की सड़कों पर धोनी... धोनी... के नारे गूंज उठे. उनके फैन्स ने सेल्फी लेने के लिए उनका पीछा भी किया. सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल के साथ धोनी को वहां से निकाला.
वायरल वीडियो लंदन के ओवल स्टेडियम (Oval Stadium) के बाहर का बताया जा रहा है. यहां इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जो भारतीय टीम ने जीता था.
Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, चीन की वांग झी यी को दी मात