FIFA Ban : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने फीफा बैन (FIFA Ban) मामले में सख्त आदेश देते हुए AIFF की प्रशासक समिति (committee of administrators) को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही अंडर 17 विश्व कप भारत में कराने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह फीफा द्वारा AIFF के निलंबन को रद्द करने, भारत में अंडर -17 फीफा विश्व कप (2022 FIFA U-17 World Cup) आयोजित कराने और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की टीमों की भागीदारी की अनुमति देने के लिए आदेश पारित कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को 1 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है. फीफा ने प्रशासक समिति की नियुक्ति को बाहरी दखल बताते हुए AIFF की सदस्यता निलंबित कर रखी है. इससे भारत में अंडर 17 महिला विश्वकप (2022 FIFA U-17 Women's World Cup) का आयोजन मुश्किल में पड़ गया है. सरकार ने फीफा से बात करने के बाद कोर्ट से अनुरोध किया था कि प्रशासक कमिटी को हटा कर जल्द से जल्द चुनाव करवाया जाए. इससे AIFF का निलंबन रद्द हो जाएगा.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फीफा की चिंताओं में से एक यह था कि AIFF का प्रशासन और प्रबंधन एक विधिवत निर्वाचित निकाय द्वारा किया जाना चाहिए, लेकिन किसी भी मामले में किसी थर्ड पार्टी को नहीं होना चाहिए. सरकार ने कहा कि फीफा की चिंता यह भी थी कि एक नई कार्यकारी समिति के चुनाव को कराने के लिए एआईएफएफ की आम सभा एक स्वतंत्र चुनाव कमेटी का गठन करे और चुनाव जल्द से जल्द हो. फीफा चाहता है कि एक चुनी हुई बॉडी जल्द से जल्द एआईएफएफ के कामकाज का संचालन शुरू करे. केंद्र ने फीफा की चिंता की ओर इशारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एआईएफएफ संविधान को फीफा और एएफसी की जरूरतों के अनुसार संशोधित किया जाना है. इसलिए इसे एआईएफएफ महासभा द्वारा किसी थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप के बिना अनुमोदित किया जाना चाहिए.
ये भी देखें : मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी? जानें-क्या है पूरा मामला
केंद्र ने AIFF को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के फीफा परिषद के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. जिसने अक्टूबर में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप की मेजबानी करने का भारत का अधिकार छीन लिया है. फीफा के नियमों के मुताबिक, सदस्य संघों को अपने-अपने देशों में कानूनी और राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त होना चाहिए. बता दें कि, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा ने बताया कि नियमों के उल्लंघन की वजह से यह फैसला किया गया. फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह फैसला लिया, जिसके कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबन झेलना पड़ा.