फुटबॉल से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगाया गया बैन हटा लिया है और इस फैसले के साथ ही यह बात साफ हो गई है कि अब अक्टूबर में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप तय समय में भारत में आयोजित होगा.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने फुटबॉल फेडरेशन को चलाने के लिए सीओए की नियुक्ति की थी जिसे फीफा ने तीसरे पक्ष का अनुचित हस्तक्षेप माना था और बैन लगा दिया था.
फीफा द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, यह फैसला तब लिया है जब उसे इस फैसले की पुष्टि की गयी है कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियां अपने हाथों में लेने वाली प्रशासकों की समिति भंग कर दी गयी है और एआईएफएफ प्रशासन ने उसकी दैनिक गतिविधियों पर फिर से पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है.’’
बता दें कि फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप 2022 11 से 30 अक्टूबर तक भारत में आयोजित होगा.