FIFA World Cup 2022 Final : अर्जेंटीना के फैंस की प्रार्थनाएं रंग लाई और 35 साल का इंतजार हुआ. वो सपना जो मेस्सी ने कई सालों पहले देखा था उसे आखिरकार इस दिग्गज फुटबॉलर ने अपने आखिरी मैच में हकीकत में तब्दील कर दिया और इस तरह मेस्सी के शानदार करियर का अंत सबसे बड़े खिताब के साथ हुआ.
लियोनेल मेस्सी के सपने और काइलियन एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच फंसे इस फाइनल मैच में अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना.
2014 में विश्व विजेता बनने से चूके लियोनेल मेस्सी ने इस बार के फाइनल मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच का रुख पल-पल बदलता रहा. अर्जेंटीना की तरफ से मेस्सी ने 23वें मिनट और एंजेल डि मारियो ने 36वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को एक्स्ट्रा टाइम तक खींच दिया.
एक्स्ट्रा टाइम में मेस्सी के 108वें मिनट में गोल करने के दस मिनट बाद एमबाप्पे ने अपना तीसरा गोल दागकर मैच को पेनल्टी शूटआउट तक ले गए.
हार के साथ खत्म हुआ मोरक्को का शानदार सफर, जीत के साथ नंबर तीन की कुर्सी पर रहा क्रोएशिया का कब्जा
शूटआउट में फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए जिसके बाद अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी गोल किया और इस तरह मेस्सी ने अपनी अगुवाई में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन का ताज दिलाया.