फुटबॉल वर्ल्ड कप के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर हुआ, जहां ग्रुप-सी में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी ने टीम का एकमात्र गोल किया, लेकिन इसके बाद भी टीम जीत नहीं सकी. इसके हार के साथ ही उसका 36 मैचों में ना हारने का रिकॉर्ड भी टूट गया.
FIFA World Cup 2022: ईरान की फुटबॉल टीम ने अपने पहले मैच में नहीं गाया राष्ट्रगान, जानें क्या थी वजह
इस दौरान अर्जेंटीना ने 25 मैच जीते और 11 ड्रॉ हुए थे. इस मैच में सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया. खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा.
सऊदी अरब की वर्ल्ड कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है. अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इस मेगा इवेंट से बाहर हो जाएगी.