रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे बिन्नी बीसीसीआई के 36वें बॉस बने हैं. बिन्नी ने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है. बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में पूर्व भारतीय खिलाड़ी को प्रेसिडेंट बनाने का ऐलान किया गया.
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नोमिनेशन करने वाले बिन्नी इकलौते इंसान थे, जिसके बाद उनको यह पद मिलना तय माना जा रहा था. रोजर बिन्नी ने 1983 वर्ल्ड कप में टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए थे.
IND-PAK महामुकाबले से पहले Babar Azam से मिले सुनील गावस्कर, पाक बल्लेबाज को दिया 'खास' बर्थडे गिफ्ट
इसके साथ ही साल 2000 में उनके कोच रहते हुए भारत की अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप के खिताब को भी अपने नाम किया था. बिन्नी साल 2007 में बंगाल के कोच भी रहे और 2012 में उनको नेशनल टीम का सिलेक्टर भी नियुक्त किया गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे.