जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. 49 वर्षीय हीथ स्ट्रीक लंबे समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले ही स्ट्रीक को कैंसर से पीड़ित पाया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक निधन से ठीक पहले वो चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे.
जिम्बाब्वे के स्वास्थ्य मंत्री ने इस साल मई महीने में कहा था कि हीथ स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेल चुके हीथ स्ट्रीक के निधन से खेल जगत के साथ ही दुनियाभर के उनके चाहने वाले और उनके परिजनों के बीच मातम पसरा है.
'उन 5 छक्कों ने मेरा जीवन बदल दिया', आईपीएल के 5 छक्कों पर बोले Rinku Singh