French Open 2023: नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है. फ्रेंच ओपन 2023 में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रुड को 7-6, 6-3, 7-5 से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ जोकोविच ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है.
इसी के साथ जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है. जोकोविच ने अब तक सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. इसके बाद नडाल का नंबर आता है जिनके नाम 22 ग्रैंड स्लैम हैं.