दिल्ली पुलिस WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जल्द ही FIR दर्ज करेगी जिसकी जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SG तुषार मेहता ने टॉप कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस इस मामले का उचित समाधान करने में सक्षम है.
ख़बरों की मानें तो वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के आग्रह के बाद अदालत ने पहलवानों को सुरक्षा देने का भी निर्देश जारी किया है. बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.