गोल्फर अदिति अशोक बड़ी छलांग लगाते हुए पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में पहुंच गईं, उन्होंने अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 49वीं रैंक हासिल कर ली है. दरअसल, भारत की शीर्ष गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए टूर के टूर्नामेंट फाउंडर्स कप में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं जिसमें 140 से अधिक शीर्ष महिला गोल्फरों ने भाग लिया.
Olympics: 'रूस के एथलीट्स ओलंपिक से किए जाएं बैन'! IOC से किसने की मांग...
बता दें कि 2023 सीजन में अदिति दूसरी बार एलपीजीए टूर में टॉप-5 में फिनिश करने में कामयाब रहीं. टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अदिति सुर्खियों में आई थीं जहां उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया.