पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह बल्ले से हीरो रहे जिन्होंने 65 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली.
इस पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और उन्होंने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 69 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद दिल्ली की टीम की पारी लड़खड़ा गई और पूरे 20 ओवर में वो सिर्फ 136 रन ही बना सके.
IPL 2023: प्रभसिमरन सिंह ने ठोका शतक, 22 साल की उम्र में इस खास लिस्ट में हुए शामिल
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 27 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब के लिए हरप्रीत बरार गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं राहुल चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. प्रभसिमरन सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.