जर्मनी ने वर्ल्ड हॉकी में बेल्जियम के पिछले पांच साल के दबदबे को खत्म करते तीसरी बार एफआईएच मेंस हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को मात दी.
भारतीय हॉकी टीम के हेड कोच ग्राहम रीड की हो सकती है छुट्टी, टीम की नाकामी है वजह
रोमांचक फाइनल में नियमित समय के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबर थी, लेकिन इसके बाद जर्मनी की टीम ने खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की. जर्मनी के लिए नियमित समय में निकलास वेलेन (29वें मिनट), गोंजालो पेइलाट (41वें मिनट) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे.
इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वेन ओबेल फ्लोरेंट (10वें मिनट), टेंगास कोसिन्स (11वें मिनट) और टॉम बून (59वें मिनट) में गोल दागे.