ओडिशा में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. टीम ने स्पेन के खिलाफ पहले मैच में 2-0 से जीत दर्ज की. भारत के लिए पहला गोल अमित रोहिदास ने पहले क्वार्टर में किया.
इसके बाद हार्दिक सिंह ने हाफ टाइम से पहले टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया, जहां उनके बेहतरीन प्रयास को स्पेन के गोलकीपर ने रोक लिया.
भारत ने आखिर में स्पेन को एक भी गोल नहीं करने दिया और मैच को 2-0 से अपने नाम किया. भारत अब 15 जनवरी को मजबूत स्पेन से भिड़ेगा.