दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु चीन के सुजोऊ में 14 से 21 मई के बीच होने वाले सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. भारत को मलेशिया, चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है और उसका पहला लक्ष्य नॉकआउट चरण में जगह बनाना होगा.
टीम का लक्ष्य इस मिक्सड टीम चैंपियनशिप में पहली बार मेडल हासिल करना होगा. भारतीय पुरुष टीम ने पिछले साल प्रतिष्ठित थॉमस कप जीतकर इतिहास रचा था जिससे भारतीय टीम की सुदीरमन कप में पदक जीतने की संभावना बढ़ गई है. भारत ने इस साल के शुरू में एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
चोट के कारण एशियाई मिक्सड टीम प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की वापसी से मेंस डबल्स टीम को मजबूती मिली है जबकि विमेंस डबल्स में ऑल इंग्लैंड की सेमीफाइनलिस्ट गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली के अलावा अश्विनी पोनप्पा और उनकी नई जोड़ीदार तनीषा क्रैस्टो को भी शामिल किया गया है.