ICC Ranking: आइसीसी ने लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमे भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 830 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की.
बाबर आजम 824 रेटिंग के साथ रैंकिंग में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए है. टॉप-10 बल्लेबाजों में गिल के अलावा विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा छठें स्थान पर मौजदू है.
वहीं, शुभमन गिल के अलावा भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शाहीन अफरीदी को पछाड़ते हुए एकबार फिर वनडे के नंबर-1 गेंदबाज की बादशाहत अपने नाम कर ली है. सिराज 709 रेटिंग के साथ पहले स्थान आ गए है. जबकि अफरीदी 658 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए है.