इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है. पाकिस्तान से खिताबी मुकाबले में मिले 138 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर और एक ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया. टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने एकबार फिर बड़े मुकाबले में जोरदार पारी खेली और 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कप्तान जोस बटलर ने 26 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने रिजवान और मोहम्मद हैरिस का विकेट महज 45 के स्कोर पर गंवा दिया. कप्तान बाबर आजम भी कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इंग्लिश टीम की ओर से सैम करन और आदिल राशिद ने जमकर कहर बरपाया और पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला.
शान मसूद ने पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 38 रन बनाए. सैम करन ने महज 12 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि आदिल राशिद और क्रिस जोर्डन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.