ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही हुआ, जब नीदरलैंड ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर उसे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. भारत इस समय चार मैचों में छह प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप टू में टॉप पर बना हुआ है.
T20 World Cup: श्रीलंकाई क्रिकेटर Danushka Gunathilaka पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में हुए गिरफ्तार
दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों में पांच प्वॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इस मैच में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड ने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. टीम के लिए कोलिन एकरमैन ने नाबाद 41, जबकि टॉम कूपर ने 35 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक के विकेट जल्द ही गंवा दिए. टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी. टीम के लिए राउली रूसो ने 25, जबकि एनरिक क्लासेन ने 21 रन बनाए, जो कि नाकाफी थे. आखिर में टीम 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और मैच 13 रनों से हार गई.