भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को कमजोर नीदरलैंड को एकतरफा अंदाज में 56 रनों से हरा दिया. टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 179 रन टांगे, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम के लिए रोहित के अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जोरदार फिफ्टी जड़ी.
भारत ने इस मैच में ओपनर केएल राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने रोहित संग 73 और फिर सूर्यकुमार संग तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े. सूर्यकुमार ने 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डच टीम शुरू ही से दबाव में दिखी और तीसरे ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहला झटका दे दिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने नीदरलैंड को दोहरे झटके दिए. स्पिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच रविचंद्रन अश्विन ने नीदरलैंड के लॉअर ऑर्डर को दबाव में ला दिया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए. भारत को अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है.