PAK vs NZ, T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी बार फाइनल में एंट्री मार ली है. कीवी टीम से मिले 153 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर हासिल किया.
टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी महज 12.4 ओवर में जमाई और कीवी टीम को मैच से एकदम बाहर कर दिया. बाबर ने 53 तो रिजवान ने 57 रन जड़े. आखिरी ओवरों में मोहम्मद हैरिस ने 30 रनों की अहम पारी खेली.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने फिन एलेन, कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स का विकेट महज 49 के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद कप्तान विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े.
विलियमसन 46 रन बनाकर आउट हुए, तो डेरिल मिचेल ने नाबाद 53 रन जड़े. जिसके बूते टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने कहर बरपाते हुए 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.