भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना जारी है. अब बताया जा रहा है कि बाबर भारत से लौटने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान का पद छोड़ सकते हैं.
World Cup 2023: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं Virat Kohli, नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूर्व क्रिकेटरों के व्यवहार से निराश हैं. सूत्रों के अनुसार, 29 साल के खिलाड़ी ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और अपने करीबी लोगों से परामर्श करके अपने भविष्य पर मार्गदर्शन मांगा है.
बता दें कि नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले 2 मैच जीतने के बाद पाकिस्तान भटक गया. इसके बाद टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.