India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के एक पुराने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन देखने को मिल रहे है.
दरअसल, इस साल IPL 2023 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के एक पॉडकास्ट में मार्श से जब वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा गया तो इस सवाल पर मार्श ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि ऑस्टेलिया भारत को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतेगी. इतना ही नहीं मार्श ने यह भी कहा था फाइनल मुकाबले में 'ऑस्ट्रेलिया 450/2, और भारत 65 रन पर आल आउट...'
ICC Cricket World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी
ऐसे में जब दोनों टीमों के बीच रविवार को फाइनल खेला जाना है, तो इससे पहले मिचेल मार्श का ये ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है. इसे लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच हारी नहीं है और ऐसे में मार्श की भविष्यवाणी झूटी साबित हो सकती है.