World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने सन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्टार्क ने कहा, ‘‘वह इस वर्ल्ड कप के बाद खेलना जारी रखेंगे, लेकिन इसमें उन्हें कोई संदेह नहीं है कि वह अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. स्टार्क का कहना है कि इसके लिए उनका कोई विजन नहीं है. चार साल लंबा समय होता है.''
स्टार्क ने आगे कहा, वह हमेशा से यह कहते रहे है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे ऊपर है और वे टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले बाकी चीजें छोड़ देंगे. स्टार्क का कहना है कि उनके और ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला बाकी अन्य वनडे मैचों की तरह है. इसके साथ ही यह उनके वनडे क्रिकेट में सफर का अंत नहीं है.
World Cup 2023: Rohit Sharma के मुरीद हुए Wasim Akram, बोले- उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं
बता दें कि मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं. स्टार्क 2015 में वनडे वर्ल्ड कप और 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. स्टार्क इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मैचों में 43.90 की औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 10 विकेट ले चुके है.