World Cup 2023, Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले की समाप्ति के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का एक ऐसा रूप देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया.
दरअसल, मैच के बाद बाबर हैदराबाद स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ से मिले और उन्हें अपनी टीम की जर्सी भी गिफ्ट की. इतना ही नहीं, इसके बाद बाबर ने ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई. बाबर से मिलने के दौरान ग्राउंड स्टाफ के मेम्बर्स काफी खुश और उत्साहित भी दिखे.
'जीतेगा भाई जीतेगा, पाकिस्तान जीतेगा', PAK बनाम श्रीलंका मैच में हैदराबाद में लगे नारे
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे पाकिस्तानी टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. इमाम-उल-हक 12 रन तो बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी करते हुए इस मैच में पाक टीम की वापसी कराई. रिजवान ने चौका लगाकर पाकिस्तान को मैच में जीत दिलाई। रिजवान 121 गेंद पर 131 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शफीक ने 113 रन की बेहतरीन पारी खेली।