World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की आलोचनाओं का सिलसिला जारी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक और सिकंदर बख्त ने जियो सुपर पर बात करते हुए बाबर आजम पर निशाना साधा.
सिकंदर बख्त ने कहा, 'हम हमेशा दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज की बात करते रहते हैं. लेकिन मुझे सिर्फ इतना पूछना है कि क्या इससे उन्हें अच्छे कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे.'
बख्त ने बाबर की नंबर-1 रैंकिंग पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'बाबर ठीक वैसा ही खिलाड़ी है, जैसे कोई छात्र अपने क्लास में तो अच्छे नंबर से टॉप करता है, लेकिन मैट्रिक के परीक्षा में फेल हो जाता है.'
बख्त की इस आलोचना में अब्दुल रज्जाक भी शामिल हो गए. रज्जाक ने कहा, 'बाबर आजम वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज नहीं हैं. नंबर वन बल्लेबाज फखर जमां हैं और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी उनकी तारीफ भी कर रहे थे. हमारे कप्तान के पास वो क्लास नहीं है. रोहित को देखो, वो पहले ओवर में 10 रन और दूसरे ओवर में 15 रन बनाने के लिए तैयार रहता है. हमारे कप्तान के खेलने का स्टाइल अलग है और उन्हें रोहित से सीखना चाहिए.'