World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ दिए गए. बांग्लदेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन की अपील पर एंजेलो मैथ्यूज को एक भी गेंद खेले बिना पवेलियन लौटना पड़ा. इस घटना ने खेल भावना को तार-तार करके रख दिया.
वहीं, मैच समाप्त होने के बाद मैथ्यूज ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कांफ्रेंस में इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा, ‘मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैं कोई समय बर्बाद नहीं कर रहा था. सभी देख सकते हैं कि मैं क्रीज पर था, लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. यह सीधा सा साजो सामान के खराब होने का मामला है. शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है. अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है. मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती. मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.’
एंजेलो मैथ्यूज ने आगे कहा, ‘हमारे पास वीडियो साक्ष्य है कि मैं समय पर क्रीज पर पहुंच गया था. जब मैं क्रीज पर पहुंचा तब भी मेरे पास पांच सेकेंड बचे थे. अगर इसके बाद मेरे हेलमेट में समस्या आ गई तो मैं क्या कर सकता हूं. यह खिलाड़ी की सुरक्षा का सवाल है. अगर विकेटकीपर हेलमेट लगाए बिना स्पिनर के खिलाफ विकेटकीपिंग नहीं कर सकता तो फिर मैं गेंदबाज का सामना कैसे कर सकता था. अंपायर को मुझे आउट देने से पहले तकनीक का सहारा लेना चाहिए था. अगर तकनीक उपलब्ध है तो इसका इस्तेमाल होना चाहिए.’