World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले मीडिया में ये बातें चल रही थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी पहनकर खेलेगी. वहीं, इस मामले पर अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने चुप्पी तोड़ी हैं.
आशीष ने इन सभी दावों पर कहा, 'हम स्पष्ट रूप से उन मीडियो रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं जिनमें कहा गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी पहनेगी. इन रिपोर्ट्स का कोई आधार नहीं है. भारतीय टीम बहुत गर्व से ब्लू जर्सी पहनती है और वह उसी के साथ मुकाबले में उतरेगी.'
ODI World Cup 2023: Shubman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी, मैदान पर होगी अब जल्द वापसी?
बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ट्रेनिंग के दौरान भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करती हुई दिखाई दी थी. जिसके बाद से ही ऐसी बाते उठने लगी थी. हालांकि, इससे पहले साल 2019 में वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम भगवा और गहरे नीले रंग की जर्सी पहनकर खेली थी.