ODI World Cup 2023: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस बहुत उत्साहित भी हैं. वहीं, बीसीसीआई भी इस आगामी मुकाबले से पहले एक स्पेशल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने वाला हैं. जिसमे लाइट शो से लेकर डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समारोह में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी इस मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. बता दें कि विश्व कप शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन को भी इस महामुकाबले के लिए गोल्डन टिकट दिए थे।
Pak vs SL 2023: पाक खिलाड़ी Mohammad Rizwan ने क्रैम्प को लेकर दिया हैरान कर देने वाला जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अबतक कुल 7 मुकाबले खेले गए है और इन सभी मुकाबलों में भारतीय टीम बाजी मारने में सफल रही हैं. जबकि पाकिस्तान की झोली में एक भी जीत नहीं आ सकी है.