World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने मुंबई और दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड मैचों के दौरान आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के सामने उठाया है. मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी नहीं होगी, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखेगा.”
बता दें कि गुरूवार को भारत के खिलाफ मैच खेलने के बाद श्रीलंकाई टीम अगले सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगी. ऐसे में फैंस अब श्रीलंका के दोनों ही मुकाबले के दौरान आतिशबाजी का मजा नहीं उठा पाएंगे.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, पूरी मुंबई में मंगलवार को AQI 172 था. जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ये लेवल 260 तक पहुंच गया था. प्रदूषण के इस खतरनाक लेवल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.