Team India: वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया नए कोच की तलाश में जुटी है. इस कड़ी में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि BCCI ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड को लेकर टीम इंडिया के टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से भी संपर्क किया गया था. हालांकि, नेहरा ने बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को एक्सेप्ट करने से इनकार कर दिया.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश की है. हालांकि, द्रविड़ की तरफ से इस प्रस्ताव पर क्या फीडबैक आया है. इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण संभाल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को भारत का हेड कोच बनाया गया है. इस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी लक्ष्मण ही टीम इंडिया के लिए इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से विराट कोहली बनाई दूरी!, सामने आई ये जानकारी