IND vs NZ, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने के बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज की. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की तारीफ करते हुए कहा, "टूर्नामेंट की शुरूआत शानदार हुई है, लेकिन अभी हमारा काम महज आधा हुआ है. यहां से बैलेंस बनाकर चलना बेहद जरूरी है."
इस मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को क्लास-प्लेयर बताते हुए रोहित ने कहा, "शमी ने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया. उनके पास अनुभव है. एक समय हमें लगा कि 300 से ज्यादा का स्कोर बन जाएगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी कराई."
World Cup 2023: 'मैं आधा ऑस्ट्रेलियन हूं..', Waqar Younis के इस बयान से आगबबूला हुए फैंस
रोहित ने टीम को लेकर आगे कहा, "कोहली के बारे में क्या ही कहना है. सालों से वो इस काम को करते आ रहे हैं. हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे हैं. फील्डिंग एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है. रवीन्द्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं. हम जानते हैं कि फील्डिंग एक ऐसी चीज है जो आगे चलकर बहुत सी चीजें तय करेगी."